Goverdhan Puja 2025: देशभर में आज गोवर्धन पूजा और अन्नकूट पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण द्वारा इंद्र के अभिमान को तोड़ने और गोवर्धन पर्वत उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा करने की पौराणिक कथा से जुड़ा है.  

सुबह से ही मंदिरों और घरों में श्रद्धालु गोवर्धन पर्वत का प्रतीक बनाकर उसकी पूजा कर रहे हैं. विभिन्न स्थानों पर अन्नकूट का प्रसाद तैयार किया जा रहा है, जिसे सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.  

पंडितों के अनुसार, गोवर्धन पूजा के दिन अन्नदान, गौसेवा और दान का विशेष महत्व है. मान्यता है कि जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और धन का दान करने से तथा गायों की सेवा करने से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं. गाय को सहलाना और उसे हरे चारे व गुड़ का भोग लगाना शुभ माना गया है.  

श्रद्धालुओं का विश्वास है कि गोवर्धन पूजा से परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है. साथ ही देवी लक्ष्मी का वास बना रहता है. देशभर में इस पर्व को लेकर मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.