पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने स्थिति को स्पष्ट करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के भीतर सब कुछ सामान्य और सकारात्मक ढंग से आगे बढ़ रहा है, और छोटी-मोटी असहमति को जरूरत से ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए।
पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि तमाम काम बहुत अच्छे से चल रहे हैं। एक-दो दिन में जो भी भ्रम है वो स्पष्ट हो जाएगा। 243 सीटें हैं और उनमें 5-6 सीटों पर कार्यकर्ता भी उत्साह में होते हैं। लोकल परिस्थितियां होती हैं, और ऐसी स्थिति को ‘फ्रेंडली फाइट’ माना जाता है। इसे बहुत बड़े रूप में नहीं देखना चाहिए।
सीट बंटवारे की खींचतान जारी
महागठबंधन के अंदर कई सीटों पर कांग्रेस और राजद दोनों के प्रत्याशी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं, जिससे कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच भ्रम की स्थिति बन गई है। इसे लेकर महागठबंधन पर विपक्षी दलों ने भी तीखा हमला बोला है और इसे “असामंजस्यपूर्ण गठबंधन” करार दिया है।
ये भी पढ़ें: सरकार बनने पर जीविका दीदी एवं संविदा कर्मी को मिलेगा राज्य कर्मी का दर्जा, तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें