दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी के बरमान घाट पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। सागर जिले से स्नान करने आए छह युवकों में से एक 24 वर्षीय युवक डूब गया। डूबने वाले युवक का नाम आदित्य सेन बताया जा रहा है, जो सागर जिले के देवरी का रहने वाला है। यह घटना कल दोपहर की बताई जा रही है। जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, स्थानीय पुलिस बल और एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम तुरंत मौके पर पहुँच गई।
READ MORE: नगर परिषद CMO की दबंगई: BJP नेता के घर में फिंकवाया सड़क का कचरा, Video वायरल
एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए आदित्य सेन की तलाश की जा रही है। आज दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। नदी के तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में चुनौतियां बरकरार हैं, लेकिन टीमें लगातार प्रयासरत हैं। परिवार और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद हैं, जो चिंतित नजर आ रहे हैं।
READ MORE: शहडोल डबल मर्डर केस में एक्शन: चौकी प्रभारी लाइन अटैच, दो सगे भाइयों की हुई थी निर्मम हत्या
एसआई विजय कुमार धुर्वे ने बताया कि हादसा कल दोपहर करीब 2 बजे का है। सागर से आए छह युवक नर्मदा में स्नान करने घाट पर पहुँचे थे। अचानक बहाव में एक युवक बह गया। हमारी टीम और एसडीआरएफ ने तुरंत रेस्क्यू शुरू कर दिया। आज सुबह से फिर से सर्च चल रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

