स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच जारी है जहां विराट कोहली बतौर कप्तान नया इतिहास रचने के बहुत करीब हैं जहां वो साउथ अफ्रीका का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर देंगे, और अभी जो हालात दिख रहे हैं, साउथ अफ्रीका अभी भी भारत की पहली पारी में 203 रन से पीछे है और महज दो विकेट ही बचे हुए हैं उसे देखते हुए भारतीय टीम की पारी के साथ जीत के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं, ऐसे में बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में दो मैच पारी के साथ जीतते हुए सीरीज सील करने वाले कप्तान विराट कोहली बन जाएंगे.

उससे पहले ही साउथ अफ्रीका को फॉलोऑऩ देते ही विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, विराट कोहली ने जैसे ही रांची टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को फॉलोऑऩ खेलने को बुलाया, वो ऐसे भारतीय कप्तान बन गए जिन्होंने सबसे ज्यादा बार विरोधी टीम को फॉलोऑन दिया.

कप्तान विराट कोहली ने आठवीं बार बतौर कप्तान किसी विरोधी टीम को फॉलोऑन खेलने को बुलाया, इसके अलावा अजहरूद्दीन ने बतौर कप्तान किसी विरोधी टीम को 7 बार फॉलोऑन खेलने को बुलाया था, इतना ही नहीं एम एस धोनी 5 और कप्तान सौरव गांगुली 4 बार ही ऐसा कर सके हैं.