Lalluram Desk : 10वें महीने के 23वां दिन देश और विदेश की कई घटनाओं से जुड़ा हुआ है. आज के दिन हंगरी ने खुद को गणराज्य घोषित किया है. नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज के महिला रेजिमेंट झांसी की रानी ब्रिगेड़ की स्थापना की थी. एप्पल ने बाजार में आईपॉड लॉन्च किया था. (23 अक्टूबर का इतिहास)

पढ़ें 23 अक्टूबर का इतिहास :-
1764 – मीर कासिम बक्सर की लड़ाई में पराजित हुआ.
1910 – ब्लांश एस स्कॉट अमेरिका में अकेले हवाई जहाज उड़ाने बनाने वाली पहली महिला बनीं.
1915 – न्यूयार्क में लगभग 25,000 महिलाओं ने मतदान के अधिकार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
1942 – अल अलामीन के युद्ध में मित्र राष्ट्रों ने जर्मन सेना को पराजित किया.
1943 – नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की ‘झांसी की रानी ब्रिगेड़’ की सिंगापुर में स्थापना की.
1946 – त्रिग्वेली (नार्वे) संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव नियुक्त. संयुक्त राष्ट्र महासभा की न्यूयार्क में पहली बार बैठक.
1958 – रूसी कवि एवं उपन्यासकार बोरिस पास्तरनाक को साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला.
1973 – अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड एम निक्सन वाटरगेट मामले में टेप जारी करने पर सहमत हुए.
1978 – चीन और जापान ने चार दशकों से चले आ रही शत्रुता को औपचारिक रूप से समाप्त किया.
1980 – लीबिया एवं सीरिया द्वारा एकीकरण की घोषणा.
1989 – हंगरी ने स्वयं को गणराज्य घोषित किया. हंगरी सोवियत संघ से 33 वर्षों के बाद आजाद होकर एक स्वतंत्र गणराज्य बना.
1998 – जापान ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अपने पहले बैंक का राष्ट्रीयकरण किया.
2000 – अमेरिकी विदेशी मंत्री मेडलिन अल्ब्राइट की उत्तरी कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग ली के साथ ऐतिहासिक मुलाकात.
2001 – नासा के मार्स ओडिसी अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह की परिक्रमा शुरू की.
एप्पल ने आईपॉड जारी किया
2003 – अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को ईरान ने अपनी परमाणु रिपोर्ट सौंपी.
2006 – सूडान सरकार ने संयुक्त राष्ट्र संघ के दूत को देश छोड़ने का आदेश दिया.
2007 – कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आर.के. राघवन को अपने नये सलाहकारी बोर्ड में नियुक्त किया.
2008 – नया कम्पनी विधेयक 2008 लोकसभा में पेश हुआ.
2011 – तुर्की के वान प्रांत में 7.2 तीव्रता का भूकंप, 582 लोगों की मौत, हजारों घायल.
2012 ताइवान के ताइनान में एक अस्पताल में आग लगने से 12 लोग मारे गए और 40 घायल हो गए.
2018 यूरोपीय आयोग ने इटली के बजट को खारिज कर दिया, खारिज होने वाला पहला देश
2020 : ब्रेक्जिट के बाद एक बड़े कदम के तहत जापान और ब्रिटेन ने एक द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें