रायपुर। रायपुर पुलिस को लेकर एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम पर कार से रकम चुराने का आरोप लगा है. मामले में कारोबारी की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रायपुर एसएसपी ने संबंधित आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर रायपुर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें : CG News : पुलिस थाने के टॉयलट के दरवाजे पर मोदी-साय का पोस्टर, BJP कार्यकर्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन, टीआई को हटाने की मांग

जानकारी के मुताबिक, दुर्ग में निवासरत मयंक गोस्वामी की धमतरी में बाइक शो-रूम है. कारोबारी ने दुर्ग एसएसपी को की गई लिखित शिकायत में बताया कि वह धनतेरस के दिन धमतरी से रकम लेकर अपने घर दुर्ग लौट रहा था. घर पहुंचने से पहले ही रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने चेकिंग के बहाने कार रोकी और कार से दो लाख रुपए चुरा लिए. घटनाक्रम से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद है.
रायपुर से होगी कार्रवाई
कारोबारी की लिखित शिकायत को दुर्ग एसएसपी ने रायपुर एसएसपी को सौंप दिया है. दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि कारोबारी से शिकायत मिली थी. रिपोर्ट बनाकर रायपुर SSP को भेज दिया गया है. वहीं जानकारी के अनुसार, रायपुर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए आरक्षक प्रशांत शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें