दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके ही गांव के 22 वर्षीय युवक रितिक ठाकुर ने क्रूरता की हद पार कर दी। आरोपी ने बच्ची को दुकान ले जाने के बहाने बुलाया और गांव के स्कूल के पास ले जाकर उसके साथ बलात्कार कर डाला। घटना की जानकारी मिलते ही साईंखेड़ा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत धारा 376 (बलात्कार) समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

कांग्रेस का तंज

इस घटना पर विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी नेताओं ने कहा कि गाडरवाड़ा क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है, जिसके कारण युवा नशे की लत में फंसकर ऐसी घिनौनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल उठाया, “क्या सरकार नशे के इस जाल को तोड़ने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगी? ऐसी घटनाएं राज्य की छवि को धूमिल कर रही हैं।” उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H