दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इतना ही नहीं आतंकियों के खिलाफ सेना ने बेहद अक्रामक तरीके से कार्रवाई करते हुए उनकी कमर तोड़ दी है. अब कश्मीर में बचे हुए आतंकियों ने पाकिस्तान में अपने आकाओं को संदेश भेजकर मदद मांगी है.
कश्मीर में मौजूद आतंकियों ने पाकिस्तान के अपने आकाओं से मदद की गुहार लगाई है. आतंकियों ने कहा है कि हमारे पास गोला-बारूद सब खत्म हो गया है. हमको जल्दी से जल्दी गोला बारुद और पैसे भेजिये ताकि हम यहां जिंदा रह सकें. आतंकियों की ये बातचीत सेना ने इंटरसेप्ट की है.
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने बताया कि उनको इनपुट मिले हैं कि कश्मीर में बचे आतंकियों ने सीमा पार अपने आकाओं को यह सूचना भेजी है कि उनके पास हथियारों व गोला-बारुदों की कमी है और इसे तुरंत भेजा जाना चाहिए. इसिलए पाकिस्तान किसी भी सूरत में आतंकियों को भारत में प्रवेश कराने के चक्कर में है.