दिल्ली. आशिक वैसे अपनी आशिकी के चक्कर में कुछ भी करने को तैय्यार रहते हैं. भले ही इसके लिए उनको जान की बाजी ही क्यों न लगानी पड़े.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी ऐसे ही एक प्रेमी युगल ने मोहब्बत की नई इबारत लिख दी. प्रेमी के खुदकुशी करने के 15 दिन बाद प्रेमिका ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इतना ही नहीं इस माडर्न प्रेमिका ने सुसाइड नोट लिखा कि उसको प्रेमी की कब्र के पास दफनाया जाय.
घटना उस वक्त हुई जब लड़की के परिजन घर के दूसरे कामकाज में लगे थे. जब तक परिजनों को बात पता चली तब तक लड़की दम तोड़ चुकी थी. करीब 15 दिन पहले लड़की के प्रेमी ने खुदकुशी कर ली थी. जिसको लड़की सहन नहीं कर सकी और खुदकुशी कर ली.