मेरठ. एक भीषण सड़क हादसा का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार फूड डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारते दिखी. इतना ही नहीं काफी दूर तक घसीटते ले गई. पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. हालांकि, घटना 2 दिन पुरानी दिवाली की रात की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- भला इतनी सी बात पर कोई जान देता है! मां ने बेटे को खाने में दिया कीटनाशक, फिर खुद ने भी पीया, दोनों की मौत, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

बता दें कि घटना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड पर उमर पेट्रोल पंप के सामने की है. दीवाली की रात एक फूड डिलीवरी ब्वॉय खाना डिलिवर करने जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी. घटना के बाद कार काफी दूर तक बाइक सवार फूड डिलीवरी ब्वॉय को घसीटते ले गई. घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- कितना भयावह मंजर है..! 100 यात्रियों से भरी बस में लगी आग, मच गई चीख-पुकार, उसके बाद जो हुआ…

वहीं हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल फूड डिलीवरी ब्वॉय को अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कार का नंबर निकाला और उसे ट्रेस कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल फूड डिलीवरी ब्वॉय खतरे से बाहर बताया जा रहा है.