देहरादून. शीतकाल के लिए चारों धाम के कपाट बंद होने का समय आ चुका है. पिछले दिनों पुरोहितों की बैठक के बाद चारों धाम के कपाट को बंद करने तिथि और समय की घोषणा की गई थी. ऐसे में निर्धारित की गई डेट के अनुसार, कल यानी 23 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद किया जाएगा. साथ ही यमुनोत्री धाम का कपाट भी कल बंद किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- केदारनाथ धाम पहुंचे मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, धाम परिसर में चल रहे पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

बता दें कि शीतकाल के लिए गंगोत्री धाम का कपाट 22 अक्टूबर को बंद किया जा चुका है. कल यानी 23 अक्टूबर को केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम का कपाट भी पूरे विधि-विधान से बंद कर दिया जाएगा. वहीं सबसे आखिरी में बदरीनाथ धाम का कपाट 25 नवंबर को 2:56 मिनट पर बंद विधि-विधान से किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘गोवर्धन पूजा मनुष्यों और जानवरों के बीच के प्रेम का प्रतीक…’, CM धामी ने गौमाता की पूजा-अर्चना, जन कल्याण की कामना

जानकारी के अनुसार, इस साल 17.39 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं. वहीं गंगोत्री धाम में 7,57,762 और यमुनोत्री धाम में 6,44,366 तीर्थयात्री पहुंचे हैं. अब तक कुल 49.30 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं.