पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने प्रचार अभियान को धार देने की तैयारी तेज कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी 23 अक्टूबर से बिहार में चुनावी अभियान की कमान संभालेंगे। दोनों दिग्गज नेता राज्य में अलग-अलग जिलों में जनसभाएं करेंगे और संगठन की रणनीति पर भी मंथन करेंगे।

जेपी नड्डा का बिहार दौरा, दो बड़ी जनसभाएं तय

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कल सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे औरंगाबाद के गोह विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे गोह के हाई स्कूल खेल मैदान (बड़ी फील्ड), हसपुरा में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा का काफिला वैशाली के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए निकलेगा। दोपहर 2 बजे वे श्री रामचंद्र सिंह उच्च विद्यालय के मैदान में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे। इन दोनों रैलियों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पहुंचने की संभावना है।

अमित शाह का तीन दिवसीय बिहार दौरा

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी 23 अक्टूबर से तीन दिन के बिहार दौरे पर रहेंगे। पटना पहुंचने के बाद शाह पार्टी के शीर्ष नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें सीटवार रणनीति और प्रचार अभियान की समीक्षा की जाएगी।24 अक्टूबर को अमित शाह सिवान और बक्सर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।25 अक्टूबर को वे बिहारशरीफ, मुंगेर और खगड़िया में जनसभाएं करेंगे। इन सभाओं के जरिए बीजेपी राज्य के हर क्षेत्र में अपने प्रचार अभियान को मजबूती देने की कोशिश करेगी।

मोदी के दौरे से पहले होगी बीजेपी की रणनीतिक जमावट

पार्टी सूत्रों के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार में चुनावी दौरे से पहले अमित शाह और जेपी नड्डा का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। दोनों नेता कार्यकर्ताओं में जोश भरने और संगठन को एकजुट करने की जिम्मेदारी संभालेंगे। बीजेपी ने हर विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर तक की रणनीति को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया है, ताकि एनडीए गठबंधन की स्थिति और मजबूत की जा सके।