कानपुर. पिटाई से आहत होकर एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. युवक की लाश देखने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- बस बहुत हुआ अब! मायावती ने दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर उठाए सवाल, UP और MP सरकार से कह दी ये बात…
बता दें कि पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बैरी कल्याणपुर का है. जहां किराए के मकान में धरम सिंह (28) अपने परिवार के साथ रहता था. धरम सिंह शराब के नशे में मकान मालिक की मां से मजाक कर रहा था, जो मकान मालिक को बिल्कुल पसंद नहीं आया. मकान मालिक ने गुस्से में आकर धरम सिंह की जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो परिजनों ने रिकार्ड कर लिया.
इसे भी पढ़ें- रात में वो आखिरी कॉल… फोन पर पति से की बात, अगले दिन फांसी से लटकी मिली महिला की लाश, आखिर ऐसा क्या हुआ?
वहीं पिटाई के बाद धरम सिंह ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है. जो अब तेजी से वायरल हुआ है. फिलहाल परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें