हमीरपुर. जिले में रफ्तार का कहर बरपा है. एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- महंगा पड़ गया मजाक! मकान मालिक ने की जमकर पिटाई, आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जानिए ऐसा क्या हुआ था?
बता दें कि घटना कानपुर-सागर हाईवे की है. जहां एक बाइक पर सवार होकर 3 युवक कहीं जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे में 2 बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं कार चालक सुरक्षित बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- रात में वो आखिरी कॉल… फोन पर पति से की बात, अगले दिन फांसी से लटकी मिली महिला की लाश, आखिर ऐसा क्या हुआ?
हादसा होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों ने बिना देरी किए घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. घटना में मरने वालों की पहचान मांझा (35) और विकास (20 के रूप में हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें