अजय शास्त्री, बेगूसराय। Begusarai Train Accident: बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार के बीच घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

मेला देखकर लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के रहने वाले चार लोग बुधवार की रात काली पूजा के अवसर पर आयोजित स्थानीय मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे। देर रात जब वे रेलवे ट्रैक के रास्ते से गुजर रहे थे, तभी उमेश नगर स्टेशन और साहेबपुर कमाल स्टेशन के बीच बरौनी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में तीन एक ही परिवार के सदस्य

घटना में मारे गए लोगों में एक पुरुष, एक महिला, एक किशोर और एक किशोरी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से तीन लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। मृतकों की पहचान रहुआ गांव निवासी धर्मदेव महतो, उनकी नातिन रोशनी कुमारी और रीता देवी के रूप में हुई है, जबकि चौथे मृतक किशोर की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

ग्रामीणों में मचा हाहाकार

घटना की जानकारी मिलते ही रहुआ गांव और आसपास के इलाकों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को ट्रैक से हटाया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News : बिहार में बीजेपी नेताओं का जमावड़ा, महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जेपी नड्डा की रैली, सारण और वैशाली में NDA के लिए वोट मांगेंगे शिवराज सिंह चौहान, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…