Bihar Police Encounter: दिल्ली में कल बुधवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इनमें से 3 आरोपी बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे और बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आतंक और हिंसा फैलाने की साजिश रच रहे थे। इस ऑपरेशन को दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर अंजाम दिया है।
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इलाका
मुठभेड़ बुधवार की देर रात करीब 2:20 बजे दिल्ली के बहादुर शाह मार्ग पर हुई। पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाश मारे गए। यह मुठभेड़ डॉ. अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक तक चली और करीब 10 से 15 मिनट तक इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजती रही, जैसे ही फायरिंग की आवाजें थमीं, इलाके को तुरंत घेरकर पुलिस ने नियंत्रण में ले लिया। घटना स्थल पर दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच, बिहार पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की।
सीतामढ़ी के निवासी थे 3 अपराधी
एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) तीनों बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी थे। वहीं, अमन ठाकुर (21) दिल्ली का निवासी था। पुलिस के अनुसार, चारों अपराधियों पर लूट, हत्या, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे। ये सभी पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में छिपे हुए थे और बिहार में चुनाव से पहले हिंसक गतिविधियों की योजना बना रहे थे।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हुई मौत
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि ये चारों अपराधी दिल्ली में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। जब पुलिस टीम ने इन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो इन्होंने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाश घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें रोहिणी स्थित डॉ. बी.एस.ए. अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
एके 47 समेत कई हथियार बरामद
जांच के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एके-47 राइफल, दो पिस्तौल,भारी मात्रा में कारतूस, और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक नेताओं और जनसभाओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था।
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में भीषण ट्रेन हादसा: मेला देखकर लौट रहे 4 लोगों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, एक ही परिवार के 3 सदस्य शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें