Assam Kokrajhar Railway Track IED Blast: असम में रेलवे ट्रैक को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया। विस्फोट रात करीब 10:30 बजे हुआ। इस धमाके में रेलवे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है। इसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। वहीं कुछ को डायवर्ट करके चलाया जा रहा है। ब्लास्ट के बाद मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची। अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) की आशंका जताई है। रेलवे प्रशासन ने तत्काल राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।
दरअसल असम के कोकराझार और सालाकाटी रेलवे स्टेशन के बीच देर रात लगभग 10:30 बजे रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि रेलवे लाइन के टुकड़े हो गए। इस ब्लास्ट के बाद दक्षिण भारत से उत्तर पूर्व की ओर जाने वाली कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है।
घटना के बाद मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस पहुंच गई है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट भी किया गया है।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बम किसने और क्यों लगाया। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं ये कोई आतंकी साजिश तो नहीं। हालांकि, अधिकारियों ने इस धमाके को लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। इस धमाके से जुड़ी कोई भी जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक