छठ पर्व के चलते घर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर तेजी से बढ़ने लगी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुधवार को दिल्ली मंडल से कुल 28 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गईं। भारतीय रेलवे ने छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए देशभर में 1500 विशेष रेल फेरे संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत यात्रियों को भीड़ और सफर में असुविधा से बचाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।

रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 21 दिनों में 4493 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा चुकी हैं। आने वाले पांच दिनों में औसतन 300 रेलगाड़ियां प्रतिदिन चलाने का अनुमान है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित की जा सके।

इनमें नई दिल्ली से 9, आनंद विहार टर्मिनल से 6, शकूरबस्ती से 5 और दिल्ली जंक्शन से 4 गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा, मांग के अनुसार अनारक्षित कोच वाले गाड़ियां भी संचालित की गईं। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को 26 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थीं, जबकि गुरुवार को 17 और गाड़ियां चलाने की योजना है। इनमें कई ट्रेनों में आधे कोच अनारक्षित यात्रियों के लिए रखे गए हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ की लगातार निगरानी की जा रही है। बुधवार दोपहर विशेष मांग के अनुसार नई दिल्ली से दरभंगा के लिए एक अतिरिक्त रेलगाड़ी भी चलाई गई।

रेलवे ने यह व्यवस्था की है ताकि यात्रियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। इसके तहत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। इसके अलावा, रेल भवन में एक गुप्त वार रूम भी बनाया गया है, जो 24 घंटे सक्रिय है और देशभर के रेलवे स्टेशनों पर कड़ी नजर रखता है।

छठ पर्व के चलते घर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर तेजी से बढ़ रही है। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं। पिछले वर्षों में छठ पर्व के समय रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ के कारण कई हादसे भी सामने आए हैं। इस बार इसे देखते हुए रेल भवन में एक गुप्त वार रूम बनाया गया है। यहां से देशभर के रेलवे स्टेशनों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है और भीड़ प्रबंधन को नियंत्रित किया जा रहा है।

मंत्री अश्विनी वैष्णव यात्रियों से ले रहे फीडबैक

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद लगातार रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं। वे यात्रियों से सीधे बातचीत कर रेलवे द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक ले रहे हैं और यात्रा के अनुभव पूछ रहे हैं। जहां कमी दिखाई देती है, वहां मंत्री तुरंत अधिकारियों को सुधार के निर्देश दे रहे हैं, ताकि कमियों को तुरंत ठीक किया जा सके। रेल मंत्री ने बताया कि छठ पर्व के दौरान सबसे अधिक भीड़ 23 अक्टूबर को होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने खास रणनीति तैयार कराई है, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे अश्विनी वैष्णव

इस दौरान उन्होंने छठ को लेकर यात्रियों की बढ़ती संख्या और रेलवे की तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री स्टेशन के कंट्रोल रूम भी गए, जहां से पूरे स्टेशन परिसर में हो रही गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी। स्टेशन पर मंत्री ने यात्रियों से बातचीत कर सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया और जहां कमी दिखाई दी, वहां तुरंत सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब तक 1 करोड़ से ज्यादा यात्री विशेष ट्रेनों से सफर कर चुके हैं। दिल्ली क्षेत्र में औसतन 4.25 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं। छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 12,000 गाड़ियों की व्यवस्था की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक