अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। जिले के अगरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवां गांव में गुरुवार की अहले सुबह गोवर्धन पूजा की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब पूजा पाठ की तैयारी कर रही एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान बेलवा गांव निवासी सुदामा विश्वकर्मा की 35 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में हुई है, जो अपने पीछे दो पुत्री एवं एक पुत्र को छोड़कर चली गईं।

साफ सफाई के दौरान हादसा

घटना के संदर्भ में ग्रामीण विजय कुमार तिवारी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे प्रतिमा देवी गोवर्धन पूजा की तैयारी को लेकर अपने घर के दरवाजे पर साफ सफाई कर रही थी, तभी पास में गिरे बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एनएमसीएच के लिए रेफर कर दिया और जमुहार ले जाने के क्रम में हीं उसकी मौत हो गई।

गोवर्धन पूजा पर पूरे गांव में मातम

महिला की मौत से गोवर्धन पूजा के अवसर पर परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसरा है। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है और पति सुदामा विश्वकर्मा प्रदेश से बाहर हैं। हालांकि सूचना मिलते हीं वे गांव आने के लिए निकल चुके हैं। वहीं मौत की सूचना पर पहुंची अगरेर थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुटी है। पुलिस के अनुसार, शव का पोस्टमार्टम करा कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बिहार के 3 कुख्यात अपराधियों समेत 4 का एनकाउंटर, बिहार चुनाव में फैलाना चाहते थे आतंक, AK-47 समेत कई हथियार बरामद