Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। एक तरफ आज गुरुवार को जहां शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अलग-अलग विधानसभाओं में रैली कर एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। वहीं, कल 24 अक्टूबर को खुद पीएम मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे समस्तीपुर में अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यकर्ताओं के साथ पीएम का युवा संवाद

हालांकि अपने बिहार दौरे से पहले आज गुरुवार को पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। पीएम मोदी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारे कार्यकर्ता अभूतपूर्व ऊर्जा और समर्पण के साथ मैदान में डटे हैं। जनसंपर्क और संवाद से लेकर संगठन के हर स्तर पर उनकी भागीदारी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आज शाम करीब 6 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में एक बार फिर उनसे संवाद को लेकर बहुत उत्सुक हूं।

समस्तीपुर में पीएम मोदी की जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को बिहार के समस्तीपुर जिले का दौरा करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और एनडीए घटक दलों द्वारा जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। पीएम मोदी समस्तीपुर के दुधपुरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर के माध्यम से कर्पूरी ग्राम पहुंचेंगे जहां वे भारत रत्न और जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक निवास पर बने स्मृति भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से दुधपुरा जाएंगे, जहां चुनावी सभा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा, जदयू समेत एनडीए के सभी घटक दलों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसके बाद वह बेगूसराय में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें- पवन सिंह पर बात करना भी नहीं पसंद! RJD से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह का किया खुला समर्थन, कहा- मेरे लिए इंसानियत सबसे ऊपर