How to Keep Old Car Shining: ऑटो डेस्क. अगर आपकी कार कुछ सालों में पुरानी और फीकी दिखने लगी है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. थोड़ी सी सावधानी और सही देखभाल से आप अपनी पुरानी गाड़ी को भी फिर से नई जैसी चमका सकते हैं. दरअसल, अधिकतर लोग कार खरीदने के बाद उसकी देखभाल पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. कुछ लोग इंजन की सर्विसिंग में लापरवाही करते हैं तो कुछ कार की सफाई को लेकर उदासीन रहते हैं. नतीजा यह होता है कि कुछ ही सालों में पेंट की चमक चली जाती है और गाड़ी 10–12 साल पुरानी लगने लगती है.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार हमेशा नई जैसी दिखे, तो नीचे दिए गए कुछ आसान उपाय जरूर अपनाएं.
Also Read This: भारत में लॉन्च से पहले Audi Q3 का Crash Test, मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

How to Keep Old Car Shining
1. हमेशा कवर्ड पार्किंग में करें पार्क (How to Keep Old Car Shining)
कार के पेंट को लंबे समय तक नया बनाए रखने का सबसे आसान तरीका है, उसे धूप और बारिश से बचाना. अगर आप रोज अपनी कार को खुले में पार्क करते हैं, तो सूर्य की सीधी किरणें पेंट की चमक को फीका कर देती हैं. गर्मी में अल्ट्रावायलेट (UV) किरणें पेंट की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचाती हैं, जिससे रंग हल्का पड़ जाता है.
अगर संभव हो तो अपनी कार को कवर्ड पार्किंग या पेड़ की छांव में खड़ा करें. इससे न सिर्फ पेंट सुरक्षित रहेगा बल्कि कार का इंटीरियर भी गर्मी से बचेगा.
Also Read This: पटाखों से कार या बाइक को बचाने के आसान उपाय, दिवाली पर रखें ये खास सावधानियां
2. हमेशा कार कवर का इस्तेमाल करें
बहुत से लोग कार को बिना कवर के ही पार्क कर देते हैं, जिससे धूल, मिट्टी और हवा में मौजूद छोटे कण पेंट की सतह को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाते हैं. समय के साथ ये धूलकण पेंट पर हल्की खरोंचें बना देते हैं और उसकी चमक घटने लगती है.
अगर आप कार कवर का उपयोग करते हैं, तो इससे पेंट को धूल और बारिश से सुरक्षा मिलती है. साथ ही, गाड़ी के शीशे, हेडलाइट और मिरर जैसे पार्ट्स भी खराब होने से बचे रहते हैं.
3. सही तरीके से करें कार की धुलाई (How to Keep Old Car Shining)
कार धोते समय भी सावधानी जरूरी है. आम डिटर्जेंट या बर्तन धोने वाला लिक्विड कार के पेंट को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए हमेशा कार वॉश शैंपू का इस्तेमाल करें, जो खासतौर पर वाहन की सतह के लिए बनाया जाता है.
धुलाई के बाद माइक्रोफाइबर कपड़ा इस्तेमाल करें. यह कपड़ा मुलायम होता है और पेंट पर स्क्रैच नहीं बनाता. इससे पेंट की चमक बरकरार रहती है और धूल आसानी से हट जाती है.
Also Read This: Nia Sharma ने खरीदी 1.50 करोड़ की Mercedes AMG, बोलीं- All Money Gone, EMI चालू!
4. पॉलिश और वैक्स का करें उपयोग
कार की सफाई के बाद अगर आप उस पर पॉलिश या वैक्स लगाते हैं, तो यह पेंट के ऊपर एक प्रोटेक्शन लेयर बना देता है. इससे धूल, पानी और धूप का असर कम होता है.
नियमित रूप से पॉलिश करने से न सिर्फ कार की चमक बनी रहती है, बल्कि पेंट की उम्र भी बढ़ जाती है. आप चाहें तो हर 3-4 महीने में प्रोफेशनल कार पॉलिशिंग करवा सकते हैं या घर पर भी वैक्स लगा सकते हैं.
5. समय-समय पर सर्विसिंग भी जरूरी (How to Keep Old Car Shining)
सिर्फ बाहर से चमकाना ही काफी नहीं है. कार की नियमित सर्विसिंग और सफाई भी जरूरी है. वॉशिंग सेंटर पर डीटेलिंग कराना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिससे कार के हर हिस्से की बारीकी से सफाई और पॉलिशिंग होती है.
थोड़ी सी सावधानी और सही मेंटेनेंस से आपकी पुरानी कार भी नई जैसी दिख सकती है. धूप से बचाना, कवर का इस्तेमाल करना, सही तरीके से धुलाई और नियमित पॉलिशिंग, ये चार आदतें आपकी कार की उम्र और चमक दोनों बढ़ा देंगी.
अगर आप इन छोटे-छोटे कदमों का ध्यान रखेंगे, तो आपकी गाड़ी सालों बाद भी नई जैसी दमकती नजर आएगी.
Also Read This: Mika Singh ने बढ़ाया अपना कार कलेक्शन, खरीदी गोल्ड डिटेलिंग वाली Hummer SUV, जानिए कीमत और फीचर्स
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें