वीरेंद्र कुमार, नालंदा। भाई दूज की खुशियों के बीच नालंदा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सिलाव थाना क्षेत्र के गोरमां पंचायत अंतर्गत दरियापुर गांव में नदी में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई।
मृतकों की पहचान अमन कुमार और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। दोनों किशोर बिहारशरीफ में रहकर पढ़ाई करते थे और दीपावली की छुट्टियों में अपने गांव दरियापुर आए हुए थे। बुधवार की शाम दोनों चचेरे भाई घर से नहाने के लिए निकले थे, लेकिन इसके बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं थी।
जब देर रात तक दोनों घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने नदी में दोनों के शव को तैरता हुआ देखा। सूचना मिलते ही सिलाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ स्थित मॉडल अस्पताल भेज दिया।
घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, पूरे इलाके में मातम छा गया। जहां एक ओर पूरा बिहार भाई दूज के मौके पर बहनों द्वारा अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना कर रहा था, वहीं दूसरी ओर दरियापुर गांव में दो भाइयों की असमय मौत ने दीपावली की खुशियां मातम में बदल दीं।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर दोनों बच्चे नहा रहे थे, वहां नदी में पानी का बहाव तेज था। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए।
ये भी पढ़ें- सासाराम: गोवर्धन पूजा की तैयारी में जुटी महिला की करंट लगने से मौत, गांव में पसरा मातम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें