पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एक ओर जहां जदयू और भाजपा नेता इसे ऐतिहासिक अवसर बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने इस पर तंज कसा है। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को समस्तीपुर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे, जबकि 8 नवंबर को उनका अगला कार्यक्रम बेतिया में प्रस्तावित है।

जदयू सांसद संजय कुमार झा ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान की शुरुआत समस्तीपुर की धरती से होगी। हमारे नेता नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए निरंतर काम कर रही हैं।

वहीं, भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने पीएम मोदी के आगमन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन हमेशा एक विशेष अवसर होता है। नरेंद्र मोदी कल समस्तीपुर आ रहे हैं। उत्तर बिहार का माहौल पहले से ही सकारात्मक है, लेकिन अब यह हवा आंधी में बदलने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री बेतिया आएंगे और गरीबों के लिए जो उन्होंने काम किया है, उसकी वजह से बिहार का हर परिवार उन्हें अपना मानता है।

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें आने दीजिए, उसमें क्या हुआ? सबको आना चाहिए। बिहार तो सबको बुलाता है। बिहार को मालूम है कि किसे मेहमान बनाकर बुलाना है और किसे सरकार के लिए बुलाना है।

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी यादव की घोषणा ‘गेम चेंजर’, मनोज झा का बड़ा बयान, कहा- महागठबंधन को समझना होगा समीकरण