Mumbai JMS Business Center Fire Video: आज सुबह-सुबह मुंबई की बहुमंजिला इमारत में आग का तांडव देखने को मिला। मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम के बेहराम बाग़ के काजू पाड़ा स्थित जेएनएस बिज़नेस सेंटर (JMS Business Center) में आज सुबह भीषण आग लग गई। कॉर्पोरेट ऑफिस होने के कारण आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया। जान बचने की आस में लोग खिड़कियों के पास पहुंच गए और रेस्क्यू होने का इंतजार करते दिखे। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन ऊंची इमारत होने के कारण इसमें काफी मुश्किलें आ रही हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की पांच से छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरू किए। इमारत में बड़ी संख्या में कॉर्पोरेट ऑफिस हैं, जिसके चलते आग के आसपास फैलने की संभावना बनी हुई हैष सौभाग्य से इस आग में किसी की जान नहीं गई, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

फायर डिपार्टमेंट ने घोषित की लेवल-2 की आग

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) के मुताबिक आग एसवी रोड स्थित बेहरामपाड़ा, गांधी स्कूल के पास स्थित इस ऊंची इमारत में लगी। आग लगते ही परिसर में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इसे लेवल-II (Level-2) कॉल घोषित किया।

मौके पर पहुंची कई एजेंसियां

घटनास्थल पर MFB की कई गाड़ियां, स्थानीय पुलिस, 108 एम्बुलेंस, PWD टीम, BMC के वार्ड कर्मचारी और बिजली वितरण कंपनी का स्टाफ तत्काल पहुंचा। राहत और बचाव कार्य जारी है।

किसी के घायल होने की सूचना नहीं

अब तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। अधिकारी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और फायर ब्रिगेड ने इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m