रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर NEWS 24 मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम ‘छत्तीसगढ़ @25 – कल, आज और कल : 2 दिन, एक यादगार जश्न…’ आयोजित करने जा रही है. दो दिवसीय आयोजन के दौरान 29 अक्टूबर को बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ का आयोजन किया जाएगा.

‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ के टाइटल स्पॉन्सर वर्ष 1957 से प्रदेश में ज्वेलरी की दुनिया में एक स्थापित नाम अनोपचंद तिलोकचंद (एटी) हैं. राजधानी रायपुर में कोतवाली चौक के पास अनोपचंद तिलोकचंद (एटी) का फ्लैगशिप शॉप संचालित है. शॉप के अतिरिक्त अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए संस्थान के वेबसाइट https://atjewels.in/ का अवलोकन किया जा सकता है.
‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ पॉवर्ड बाय संभव स्टील पाइप्स एण्ड ट्यूब्स, सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप, शुभम के मार्ट. वहीं प्रिंट मीडिया पार्टनर हरिभूमि, ऑउटडोर पार्टनर फोर कॉनर्स मल्टीमीडिया लिमिटेड, डिजिटल पार्टनर ब्लू बनियॉन, रेडियो पार्टनर 94.3 माय एफएम और रेलवे पार्टनर इवेंट्जक्राफ्ट हैं. को स्पॉन्सर्ड बाय श्री गणेश, हीरा ग्रुप, रामा ग्रुप, अष्टविनायक रियाल्टिज, एपीएल अपोलो स्टील पाइप्स रवि ट्यूब्स एण्ड पाइप्स, बारबारिक हैं. मोबेलिटी पार्टनर साई टीवीएस, जीके इलेक्ट्रिक, स्काई ऑटोमोबाइल्स, शिवनाथ मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू, महादेवा कीया हैं.
इनके अलावा स्पाइसेस पार्टनर जोफ, स्नैक्स पार्टनर चिंतम, स्ट्रेंथ पार्टनर निर्माण टीएमटी, स्टाइल पार्टनर ऊर्बो लाइफ, गिफ्टिंग पार्टनर समृद्धि ज्वेलर्स, प्री-ओन्ड कार पार्टनर लक्ष्मी मोटर्स, टेलीकॉम पार्टनर न्यू लक्ष्मी टेलीकॉम, ट्रेवल पार्टनर व्यास ट्रेवल हैं. इनके अलावा स्पान्सर्ड बाय गणपति इंटरप्राइजेस, एनआर ग्रुप, मुसाफिर पान मसाला, वचन, तारवानी डिटरजेंट, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, महिंद्रा, नीव टीएमटी, माया एग्री एम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, ख्याति, व्हाइट हेंगर, खाटू श्याम ज्योतिष केंद्र, आरईपीएल, वंदना बजाज हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें