कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में एक फौजी को फर्जी टीटीई बनकर अवैध वसूली करते गिरफ्तार किया है। आरोपी फौजी यात्रियों को सीट देने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। ट्रेन में बैठे जागरूक एक यात्री ने संदेह होने पर वीडियो बनाया और फिर रेलवे के सोशल मीडिया अकाउंट पर टैग कर शिकायत की। शिकायत पर जीआरपी ने आरोपी को दबोच लिया। जिसने खुद को आर्मी जवान बताते हुए झांसी तालबेहट सेना में पदस्थ होना बताया है। वहीं जीआरपी अब आरोपी फौजी के खिलाफ कार्रवाई कर पूछताछ में जुट गई है।

दअरसल ग्वालियर में त्यौहार पर ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर एक फौजी फर्जी टीटीई बन गया। पुणे से जम्मूतवी जा रही झेलम एक्सप्रेस के सामान्य कोच में अधिक भीड़ होने पर कई यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। इसी स्थिति का फायदा उठाकर आर्मी जवान झांसी से ग्वालियर के बीच स्वयं को TTE टिकट चैकिंग अधिकारी बताकर यात्रियों से पैसे लेने लगा। यात्रियों में से एक यात्री को इस पर संदेह हुआ तो उसने उसका वीडियो बनाकर रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शिकायत कर दी।

ये भी पढ़ें: दीपावली पर जली अखंड ज्योत के दिये से लगी थी पूजा घर में आग, बेटी को बचाने मां ने लगाई दौड़, पुलिसकर्मी ने दिया था सीपीआर, CCTV फुटेज आया सामने

फौजी के पास से 1620 रुपए बरामद

यह मामला सामने आते ही रेलवे के सीनियर डीसीएम अमन वर्मा के निर्देश पर रेलवे प्रशासन सक्रिय हुआ और ग्वालियर स्टेशन पर टिकट चैकिंग स्टाफ व जीपीएफ की संयुक्त टीम ने जवान को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान कमल कुमार पांडे, निवासी कुशीनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: सागर में हाईवोल्टेज ड्रामा: खून से लथपथ शराबी ने मंत्री गोविंद राजपूत की गाड़ी रोकी, फिर कलेक्टर वाहन के सामने लेटकर की गाली गलौज, VIDEO वायरल

खुद भी बिना टिकट के सफर कर रहा था

वह वर्तमान में झांसी तालबेहट में सेना में पदस्थ है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पहले भी दो बार ऐसा कर चुका है। उसके पास से 1620 रुपए नगद बरामद हुए है और वह स्वयं भी झांसी से ग्वालियर बिना टिकट यात्रा कर रहा था। फिलहाल जीआरपी थाना पुलिस ने रेलवे एक्ट के तहत आरोपी फौजी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H