Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने एनडीए पर ‘भ्रष्टाचार, अपराध और नाकामी’ का आरोप लगाते हुए कहा कि, अगर जनता उन्हें सिर्फ 20 महीने का मौका दे दे, तो वो बिहार की तस्वीर बदल देंगे।

बता दें कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

‘हम वो करेंगे जो 20 साल में नहीं हुआ’

तेजस्वी ने कहा कि, हमें सिर्फ 20 महीने दीजिए, हम वो करेंगे जो पिछले 20 साल में नहीं हुआ। महागठबंधन के तमाम नेता और कार्यकर्ता मेरे साथ हैं, और मैं बिहार को एक नई दिशा देने का वादा करता हूं। हम डबल इंजन की उस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे जिसका एक इंजन भ्रष्टाचार में और दूसरा अपराध में फंसा हुआ है।

‘नीतीश कुमार के साथ अन्याय कर रही है बीजेपी’

तेजस्वी यादव ने एनडीए के भीतर जारी मतभेदों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, बीजेपी ने अबतक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया, जो यह साबित करता है कि पार्टी उन्हें सीएम नहीं बनाना चाहती। उन्होंने कहा कि, हम तो शुरू से कह रहे हैं कि बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। सवाल यह है कि एनडीए अब तक अपने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा क्यों नहीं कर रहा है? क्या नीतीश जी पर अब भरोसा नहीं है?

‘बिहार में उद्योग-धंधे नहीं, आईटी पार्क नहीं’

तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार के 20 साल के शासनकाल को बिहार की पिछड़ापन की वजह बताते हुए कहा कि राज्य में आज भी रोजगार और विकास के अवसर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि, बिहार में सबसे ज्यादा पलायन होता है। यहां न तो उद्योग-धंधे हैं, न आईटी पार्क है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और रोजगार की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। 20 साल तक जिन्होंने राज किया, उन्होंने बिहार को सिर्फ आंकड़ों में गरीब रखा।

आरजेडी नेता ने सरकार पर लगातार घोटालों को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, पेपर लीक हो गया, सृजन घोटाला हुआ, बालिका गृह कांड हुआ, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। पुल गिर जाते हैं, चूहे बांध काट लेते हैं, थानों में शराब पी जाती है- यही है बिहार की वर्तमान तस्वीर।

एनडीए को बताया ‘नकलची सरकार’

तेजस्वी यादव ने एनडीए पर उनके घोषणाओं की नकल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा-जदयू गठबंधन के पास अपना कोई विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि, हमने जब 200 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की तो उन्होंने 125 यूनिट फ्री बिजली देने की बात की। हमने युवा आयोग की बात की तो उन्होंने भी वैसा ही ऐलान किया। हमने पांच लाख सरकारी नौकरियां दीं तो ये भी नौकरी की बात करने लगे। हमने ‘माई बहिन योजना’ लाया तो ये 10,000 रुपये देने की घोषणा करने लगे। ये सिर्फ सत्ता की कुर्सी पर बैठे रहना चाहते हैं, जनता की भलाई से इनका कोई लेना-देना नहीं है।

‘पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कार्रवाई वाली सरकार बनाएंगे’

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में कहा कि उनका लक्ष्य सत्ता नहीं बल्कि सशक्त और आत्मनिर्भर बिहार बनाना है। उन्होंने कहा कि, एक बार तेजस्वी यादव को मौका दीजिए, किसी को बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। हम पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कार्रवाई वाली सरकार बनाएंगे। बिहार के युवाओं को अब उम्मीद का नया रास्ता चाहिए, और वह रास्ता महागठबंधन देगा।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, मुकेश सहनी बनेंगे डिप्टी CM, अशोक गहलोत ने की घोषणा