हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर-मोरटक्का सड़क मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक निजी होटल में जा घुसी। हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
होटल का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त
यह हादसा ऋतंभरा जी के आश्रम के सामने हुआ, जब बस क्रमांक एमएच-40 वाय 6568 ओंकारेश्वर से इंदौर की ओर जा रही थी। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर पाया। देखते ही देखते बस सड़क किनारे स्थित हरिराम यादव के होटल में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि होटल का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू करते हुए यात्रियों को बस से बाहर निकाला और उन्हें ओंकारेश्वर के शासकीय अस्पताल पहुँचाया। जिन यात्रियों की हालत गंभीर थी, उन्हें खंडवा और इंदौर रेफर किया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस
थाना प्रभारी अनोख सिंधिया अपनी पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। होटल मालिक हरिराम यादव ने बताया कि “मैं होटल के सामने ही बैठा था। बस इतनी तेजी से आई कि सीधी होटल की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। भगवान की कृपा से मैं बाल-बाल बच गया, नहीं तो जान चली जाती। बस में बैठे कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया।”
सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को देखते हुए ओंकारेश्वर से मोरटक्का के बीच सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जारी है। निर्माण के दौरान कई स्थानों पर सड़क को संकरा कर दिया गया है और जगह-जगह गड्ढे व अधूरे निर्माण कार्य खुले पड़े हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क की दुर्दशा के कारण ऐसे हादसे आए दिन हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मार्ग को तत्काल सुधारकर चौड़ा किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें