वैशाली। बिहार में चुनावी माहौल गरम है और इसी बीच वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। धमकी मिलते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं।

फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

पुलिस के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम और करताहा थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर फोन कर शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी दी। यह धमकी मिलने के बाद पूरे प्रशासन में सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। वैशाली एसपी ने बताया कि कॉल करने वाले शख्स की पहचान की जा रही है और साइबर सेल को जांच में लगाया गया है। पुलिस ने लालगंज विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है।

बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने संभाली कमान

धमकी के बाद शिवानी शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके चुनावी कार्यक्रमों के दौरान अब अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि “किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पूरी निगरानी रखी जा रही है।

बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं शिवानी

शिवानी शुक्ला, आरजेडी नेता और बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं, जो फिलहाल जेल में बंद हैं। पहली बार चुनावी मैदान में उतरने वाली शिवानी लालगंज सीट से आरजेडी की प्रत्याशी हैं। राजनीतिक गलियारों में उनकी उम्मीदवारी को लेकर पहले से ही चर्चा थी, लेकिन अब धमकी की खबर से माहौल और तनावपूर्ण हो गया है।

शिक्षित और युवा चेहरा

शिवानी शुक्ला ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से और स्नातक की पढ़ाई बेंगलुरु की एलायंस यूनिवर्सिटी से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से एलएलएम की डिग्री हासिल की। नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनके पास करीब 21 लाख रुपये की चल संपत्ति है और उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए 36 लाख रुपये का एजुकेशन लोन लिया है।

धमकी के बाद सियासी हलचल तेज

धमकी की खबर सामने आते ही आरजेडी कार्यकर्ताओं में गुस्सा और चिंता दोनों है। पार्टी नेताओं ने प्रशासन से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, चुनावी माहौल के बीच इस घटना ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।