बागपत. एक भीषण हादसा हुआ है. ईंटों की ढांग गिरने से मलबे में 6 लोग दब गए. घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने मृतकों की लाश को पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘देशी कुत्ते के पिल्ला-पिल्ली…’, सपा नेताओं को लेकर ओपी राजभर का विवादित बयान, जानिए मंत्री ने ऐसा क्या कह दिया ?

बता दें कि घटना गौना गांव के महादेव ब्रिक फील्ड भट्ठे में उस वक्त घटी, जब कुछ लोग मिनी ट्रक मे ईंट भर रहे थे. इसी दौरान अचानक ईंटों की ढांग भरभराकर गिर गई, जिसमे 6 लोग दब गए थे. हादसा होता देख अन्य मजदूरों के बीच हड़कंप मच गया. मजदूर दौड़कर मौके पर पहुंचे और मलबे से सभी को बाहर निकाला. इस दौरान एक व्यक्ति मृत मिला.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार की नीतियों को ‘अन्नदाता का साथ’, धान की सरकारी बिक्री के लिए पौने दो माह में इतने लाख से अधिक किसानों ने कराया पंजीकरण

वहीं 5 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जहां एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 4 लोगों का इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. घटना में मृतकों की पहचान राजेन्द्र (60) और मुनीम दिनेश यादव (50) के रूप में हुई है.