कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला शर्मनाक मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत एक युवक ने हनुमान जी की प्रतिमा को पैरों से कुचल दिया और गाली-गलौज करते हुए उस पर बैठ गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है।

READ MORE: गर्लफ्रेंड को ब्यूटी पार्लर से निकाला तो आशिक का चढ़ा पारा: हेल्थ ऑफिसर और उनकी पत्नी को दी हत्या की धमकी, 15 लाख फिरौती की मांग करने वाला आरोपी गिरफ्तार  

घटना मझौली थाना क्षेत्र के खितौला पड़वार गांव की है। आरोपी की पहचान विनोद महोबिया के रूप में हुई है, जो रामपाल बाबा का अनुयायी बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नशे में चूर विनोद हनुमान जी की मूर्ति पर पैर रखकर बैठा हुआ है और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। ग्रामीणों ने इस हरकत को देखते ही आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मझौली थाने पहुंचे और आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।

READ MORE: प्रेमानंद महाराज के लिए मुस्लिम समाज ने की दुआ: स्वास्थ्य लाभ के लिए दरगाह पर चढ़ाई चादर, कुरान की तिलावत कर मांगी लंबी उम्र

 गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी अभद्रता धार्मिक भावनाओं का अपमान है और आरोपी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H