अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में उत्साह की लहर दौड़ गई है। काराकाट से माले सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने से पूरे बिहार में इंडी एलायंस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ गया है।

20 साल की थकी हुई सरकार को बदलने का समय आ गया

डेहरी में राजद प्रत्याशी गुड्डू चंद्रवंशी के समर्थन में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि जनता अब बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से बिहार एक थकी हुई सरकार के बोझ तले दबा है, जिसे अब हटाने का वक्त आ गया है।राजाराम सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव में युवाओं के सपनों का बिहार बनाने की क्षमता है। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने का निर्णय सही समय पर लिया गया कदम है, जिससे महागठबंधन के सभी घटक दलों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

दीपांकर और गहलोत की मौजूदगी में हुई ऐतिहासिक घोषणा

माले सांसद ने बताया कि उनके पार्टी नेता दीपांकर भट्टाचार्य की मौजूदगी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने जब तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किया, तो पूरे राज्य में कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल बन गया। उन्होंने कहा कि यह फैसला बिहार की राजनीति में नई दिशा देने वाला साबित होगा।

गठबंधन के घटक दल एकजुट होकर चुनाव मैदान में

राजाराम सिंह ने कहा कि अब महागठबंधन के सभी दल राजद, कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) पूरी एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस बार महागठबंधन के पक्ष में मतदान करेगी और तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाएगी।

डेहरी में कार्यकर्ताओं में जोश

सभा के दौरान स्थानीय राजद प्रत्याशी गुड्डू चंद्रवंशी के समर्थन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। राजाराम सिंह ने कहा कि डेहरी से लेकर पूरे बिहार में अब महागठबंधन की लहर है और यह लहर आने वाले चुनाव में निर्णायक साबित होगी।