अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां श्मशान भूमि पर कब्जे को लेकर ऐसा विवाद भड़का कि एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार तक रोक दिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया।प्रशासन को मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराना पड़ा।

READ MORE: शराब के नशे में धुत युवक ने हनुमान जी की मूर्ति को पैरों से रौंदा, आरोपी रामपाल बाबा का अनुयायी, प्रतिमा से अभद्रता करने का Video वायरल   

मामला मऊगंज जिले के शिवराजपुर गांव है, जहां श्मशान भूमि को लेकर विवाद उस समय चरम पर पहुंच गया जब एक बुजुर्ग महिला रामरती साकेत के अंतिम संस्कार को रोक दिया गया। परिजनों के मुताबिक, यह भूमि करीब दो सौ वर्षों से अधिक समय से श्मशान घाट के रूप में उपयोग में लाई जा रही है। लेकिन गांव के ही कमल त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने इस भूमि पर पट्टा और कब्जे का दावा कर दाह संस्कार रुकवा दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शव को सड़क पर रखकर नईगढ़ी–कटरा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

READ MORE: कटनी के बाकल में बेकाबू भीड़! थाने में घुसकर पुलिस पर हमला, दो जवान घायल, एक की हालत गंभीर

इस दौरान करीब दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा और हालात तनावपूर्ण बने रहे। सूचना मिलते ही एसडीएम राजेश मेहता और तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी समझाइश और राजस्व जांच के आश्वासन के बाद जाम खोला गया।एसडीएम राजेश मेहता ने बताया कि संबंधित स्थल की राजस्व जांच कराई जाएगी,और यदि भूमि शासकीय पाई जाती है तो उसे स्थायी रूप से मरघट घोषित कर संरक्षित किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H