मधुबनी। बिहार विधानसभा चुनाव के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने अपनी उम्मीदवार बिंदु गुलाब यादव का नामांकन वापस ले लिया है। इससे महागठबंधन के उम्मीदवार आरजेडी के अरुण कुशवाहा के लिए यह सीट मजबूत हो गई है। अब बाबूबरही सीट पर महागठबंधन की तरफ से केवल अरुण कुशवाहा ही चुनाव मैदान में हैं।

चुनाव 243 सीटों पर दो चरणों में होंगे

बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव 243 सीटों पर दो चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बार के चुनाव में प्रमुख गठबंधनों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कड़ा संघर्ष रहा और आखिरी समय तक महागठबंधन के अंदर ही कई सीटों पर टकराव देखने को मिला।

विवाद खुलकर सामने आया था

मधुबनी जिले की बाबूबरही सीट पर भी महागठबंधन के अंदर विवाद खुलकर सामने आया था। VIP ने बिना महागठबंधन के अन्य दलों से सीट शेयरिंग किए ही इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश की थी। इस पर VIP ने गुलाब यादव की बेटी बिंदु गुलाब यादव को अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया, जबकि आरजेडी ने भी उसी सीट से अरुण कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था। इससे महागठबंधन में दोहरे उम्मीदवारों की स्थिति बन गई, जो गठबंधन के लिए समस्या बनी।

सहनी ने पीछे हटने का निर्णय लिया

VIP के नेता और बिहार के डिप्टी सीएम बनने के बाद मुकेश सहनी ने आखिरकार पीछे हटने का निर्णय लिया और बिंदु गुलाब यादव का नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी चुनाव आयोग की ओर से इसका आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

बाबूबरही सीट पर मतभेद खत्म

बिंदु गुलाब यादव के नामांकन वापसी से महागठबंधन के अंदर बाबूबरही सीट पर मतभेद खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे गठबंधन की स्थिति और मजबूत हो सकती है। इस कदम से महागठबंधन को चुनाव में एकजुट होकर लड़ने का मौका मिलेगा और सीट पर कोई भी दावेदार दोहरे उम्मीदवारों के कारण वोट विभाजित नहीं होगा।चुनावी दंगल में पूरी ताकत से उतर रहे इस तरह के विवादों के बावजूद, बिहार विधानसभा चुनाव में सभी दल अपनी रणनीति को लेकर चुनावी दंगल में पूरी ताकत से उतर रहे हैं, ताकि आगामी विधानसभा में अपनी मजबूत स्थिति बना सकें।