दिलशाद अहमद, सूरजपूर। सूरजपूर जिले के भैयाथान ब्लाक अंतर्गत भास्कर पारा में आज प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित कोल खदान के खिलाफ ग्रामीणों ने फिर से प्रदर्शन किया।


ग्रामीणों का आरोप है कि प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा फर्जी तरीके से ग्राम सभा का प्रस्ताव तैयार कर कार्य किया जा रहा है, जबकि ग्राम सभा ने अनुमति नहीं दी है। उन्होंने कंपनी से ग्राम सभा रजिस्टर और अन्य ओरिजिनल दस्तावेज प्रस्तुत करने की मांग की है।
दरअसल, पिछले माह में भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था और कागजात की मांग की थी। वहीं प्रशासन के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त किया गया था। आज फिर से ग्रामीणों ने ग्राम सभा के प्रस्ताव के कागजातों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और प्रकाश इंडस्ट्रीज पर आरोप लगाया कि कंपनी के द्वारा अवैध रूप से फर्जी ग्राम सभा के आधार पर कार्य कराया जा रहा है। इस पर रोक लगाई जाए और ग्राम सभा के वास्तविक कागजात प्रदान किए जाएं।
इस मामले को लेकर एसडीएम भैयाथान चांदनी कंवर ने ग्रामीणों को विधिवत तरीके से कागजात लेने की बात कही और उचित जांच के लिए आश्वासन दिया। प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन शांत किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें