शाहजहांपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चाइनीज मांझा से एक बाइक सवार की गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- अगर अखिलेश यादव भगवान कृष्ण के वंशज हैं तो… मंत्री संजय निषाद का सपा सुप्रीमो पर करारा हमला, जानिए ऐसा क्या कहा ?

बता दें कि घटना लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेजबान होटल के ओवरब्रिज के पास उस वक्त घटी, जब भाईदूज के मौके पर एक युवक अपनी पत्नी को लेकर बाइक से ससुराल जा रहा था. इसी दौरान युवक के गर्दन में चाइनीज मांझा आ फंसा. युवक को जब तक कुछ समझ आता, तब तक उसके गर्दन से खून का फव्वारा निकलने लगा. जिससे बाइक अनियंत्रित हुई और पति-पत्नी बीच सड़क गिर पड़े.

इसे भी पढ़ें- ‘देशी कुत्ते के पिल्ला-पिल्ली…’, सपा नेताओं को लेकर ओपी राजभर का विवादित बयान, जानिए मंत्री ने ऐसा क्या कह दिया ?

वहीं हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है.