चमोली. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरी. खाईं में गिरते ही कार में आग लगी और कार सवार पति-पत्नी और बेटे की जलकर मौत हो गई. वहीं दंपत्ति का एक बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- पतंग की डोर से कटी जिंदगी की डोरः चाइनीज मांझा से कटी युवक की गर्दन, निकला खून का फव्वारा और फिर…
बता दें कि घटना गोपेश्वर पोखरी रोड पर उस वक्त घटी, जब एक परिवार कार में सवार होकर पोखरी के विशाल पाव गांव से दीवाली मनाने आए थे. परिवार दीवाली मनाकर देहरादून लौट रहा था. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरी. जिसके बाद कार में आग लग गई. घटना में दंपत्ति और एक बेटे की जलकर मौत हो गई. वहीं दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है.
इसे भी पढ़ें- दहेज की आग में जली जिंदगी! नवविवाहिता की फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश, परिजनों ने मौत को लेकर किया चौंकाने वाला दावा
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना में मरने वालों की पहचान अरविंद, अनिता और अनंत के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान अम्बुज के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें