मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। जिले में नेशनल हाईवे 930 पर बीती रात एक 108 एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस भयावह हादसे में एंबुलेंस में सवार आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन (ईएमटी) घनश्याम साहू गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक दुकालू राम यादव, रेफर मरीज और उनके परिजन को मामूली चोट आई है। घटना मानपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, हादसा मानपुर ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूर, तुमडीकसा मोड़ के पास हुआ। मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजे जाने के लिए रवाना हुई एंबुलेंस सड़क पर खड़े ट्रकों में से एक से टकरा गई। भिड़ंत के कारण एंबुलेंस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस ने तत्काल मदद की। घायलों को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी.एम.ओ. डॉ. गिरीश खोबरागढ़े ने बताया कि एंबुलेंस में आगे बैठे ईएमटी घनश्याम साहू की हालत गंभीर थी। उन्हें तत्काल राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। गंभीर स्थिति के कारण देर रात ही उन्हें रायपुर स्थित अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है।
एंबुलेंस के पीछे बैठे रेफर मरीज और उनके दो परिजन मामूली चोटों के साथ सुरक्षित रहे। महिला परिजन को अंदरूनी चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए राजनांदगांव भेजा गया। हादसे के बाद मानपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे की वजह और एंबुलेंस की गति, सड़क सुरक्षा मानकों की जांच कर रही है।
डॉ. गिरीश खोबरागढ़े ने कहा कि हमने सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी। ईएमटी घनश्याम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के लिए रायपुर भेजा गया है। अन्य घायलों का इलाज जारी है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भर्ती कराया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H