विजय कुमार/जमुई। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में जमुई जिले की चारों विधानसभा सीटों जमुई, सिकंदरा, झाझा और चकाई पर 11 नवंबर को मतदान होना है। नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कुल 41 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। इनमें सिकंदरा से 10, जमुई से 12, झाझा से 10 और चकाई से 9 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

12 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

जिले में इस बार 12 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नवीन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ईवीएम की डिस्पैच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और छठ पर्व के बाद दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

नक्सल समस्या लगभग खत्म

डीएम नवीन कुमार ने कहा कि अब जिले में नक्सल प्रभाव लगभग समाप्त हो चुका है। इसी कारण मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बढ़ाने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस बार पर्याप्त संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी ताकि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो सके।

दूरदराज इलाकों में पहली बार मतदान केंद्र

डीएम ने बताया कि जिले के 28 स्थानों पर मूल मतदान केंद्रों पर ही वोटिंग कराई जाएगी। इसके अलावा चोरमरा और गुरमाह जैसे दूरस्थ इलाकों में पहली बार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इससे वहां के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है।

75% मतदान का लक्ष्य तय

प्रशासन ने इस बार 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। डीएम ने बताया कि हाल ही में चलाए गए एसवीईपी और एसएआर अभियान के तहत मतदाताओं में काफी जागरूकता आई है। उम्मीद है कि इस बार जिले में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

एसपी बोले भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव कराएंगे

वहीं जमुई के एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि जिले में चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। अब तक 60 से अधिक असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि जमुई जिले में भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जाए।