MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बिहार दौरे पर रहेंगे। जहां वे तीन अलग-अलग विधानसभाओं में धुआंधार प्रचार करेंगे। सीएम पार्टी के पक्ष में सियासी माहौल बनाएंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम डॉ मोहन यादव शुक्रवार सुबह 8:35 बजे भोपाल से बिहार के लिए रवाना होंगे। पश्चिमी चंपारण के बगहा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:30 बजे पश्चिमी चंपारण के सिकटा विधानसभा में जनसभा, दोपहर 2:10 बजे सहरसा जिला में नामांकन सभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4:20 बजे सहरसा से पटना के लिए रवाना होंगे। पटना में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम 7:30 बजे पटना से भोपाल वापस लौटेंगे।

रायसेन के दौरे पर नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार रायसेन जिले के दौरे पर रहेंगे। वे गैरतगंज और सिलवानी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे जनसामान्य से भेंट, चर्चा और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

राज्य स्तरीय कला उत्सव आज से

स्कूल शिक्षा विभाग का दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव आज से सुबह 10 बजे भोपाल में शुरू होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल के विद्यार्थियों को अपनी कला, संस्कृति और विरासत को मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम कलियासोत, कोलार रोड के मध्यप्रदेश भूमि एवं जल प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) में आयोजित होगा।

दो दिवसीय इस उत्सव में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से स्कूल के लगभग 250 विद्यार्थी अपनी प्रस्तुति देंगे। इन विद्यार्थियों का चयन 9 संभागों में विद्यार्थियों द्वारा श्रेष्ठ प्रस्तुति के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है। उत्सव में मालवी एवं बुंदेली लोक गीत, बरेदीं बधाई, धीमी राय, गौर नृत्य के साथ अंचल से जुड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जायेंगी। विद्यार्थी नाटक एवं कहानी कथा पर आधारित वाचन प्रस्तुत करेंगे। कला उत्सव की विशेषता रानी दुर्गावती एवं रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित लघु ना‍टिकाएं रहेंगी।

19 नवंबर से डीएलएड की परीक्षाएं

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) फर्स्ट और सेकेंड ईयर द्वितीय अवसर परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 19 नवंबर से शुरू होंगी। एग्जाम का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके तहत फर्स्ट ईयर की परीक्षा 29 नवंबर और सेकेंड ईयर की परीक्षा 27 नवंबर तक आयोजित होंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H