लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करके पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यूपी सरकार ने नगरीय अवसंरचना के समग्र विकास के लिए कई परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं। जहां एक ओर AMRUT और मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं ने नगरों में सभी तक मूलभूत सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित की है।

5 लाख सीवर कनेक्शन प्रस्तावित

सीएम योगी ने कहा कि दूसरी ओर GIS सर्वेक्षण और ICCC जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाकर शहरों को और स्मार्ट एवं स्वच्छ बनाया जा रहा है। AMRUT 1.0 के अंतर्गत 9.21 लाख से अधिक जल कनेक्शन और 8.77 लाख से अधिक सीवर कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। साथ ही AMRUT 2.0 के अंतर्गत 43 लाख जल कनेक्शन और 5 लाख सीवर कनेक्शन प्रस्तावित हैं।

READ MORE: योगी सरकार की नीतियों को ‘अन्नदाता का साथ’, धान की सरकारी बिक्री के लिए पौने दो माह में इतने लाख से अधिक किसानों ने कराया पंजीकरण

उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में हुआ सुधार

सीएम योगी ने बताया कि इसी का परिणाम है कि Ease of Living Index में उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में सुधार हुआ है तथा शहरी जीवन की गुणवत्ता में भी वृद्धि हुई है।