Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव अब पूरी तरह से रफ्तार पकड़ चुका है। राजधानी पटना समेत पूरा बिहार एनडीए और महागठबंधन के बड़े नेताओं से पटा हुआ है। इस दौरान दोनों दलों की ओर से बयानबाजी का सिलसिला भी अपने चरम पर है। आज शुक्रवार को एक तरफ जहां पीएम मोदी बिहार में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। वहीं, महागठबंधन भी चुनावी बिगुल फूंकने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि पहले चरण के लिए बिहार में 6 नवंबर को मतदान होना है।

समस्तीपुर और बेगूसराय में पीएम मोदी की रैली

बिहार में पीएम मोदी के चुनावी शंखनाद की शुरुआत समस्तीपुर जिले से होगी, जहां वे कर्पूरी ग्राम पहुंचकर समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री अपने बिहार दौरे और आगामी चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे। तय कार्यक्रम के तहत 24 अक्टूबर को वह समस्तीपुर और बेगूसराय में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, अभियान के दूसरे चरण में 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियां करेंगे। बिहार चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा एनडीए के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

सीवान और बक्सर में अमित शाह की रैली

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज (24 अक्टूबर, 2025) बिहार आएंगे। शाह प्रदेश के दो जिले सीवान और बक्सर में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद कल शनिवार को नालंदा, मुंगेर और खगड़िया में उनकी रैली होनी है। बता दें कि एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए अन्य प्रदेशों से भी बीजेपी के बड़े नेता लगातार बिहार पहुंच रहे हैं।

तेजस्वी यादव का धुआंधार प्रचार

राजद नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव भी आज 24 अक्टूबर से बिहार में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। सहरसा जिले की सिमरी-बख्तियारपुर विधानसभा के सलखुआ प्रखंड में पहली सभा करेंगे। तेजस्वी की दूसरी सभा दरभंगा के केवटी में रैयाम चीनी मिल में होगी। वहीं, तीसरी सभा मुजफ्फरपुर जिले की पारू विधानसभा क्षेत्र के आनंदपुर गंगोलिया में और चौथी सभा समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में महंत नारायण दास उच्च विद्यालय रायपुर में होगी। तेजस्वी के साथ मंच पर महागठबंधन के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।

तेजस्वी पर पीके का तंज

महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित करने पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान सामने आया है। गोपालगंज में मीडिया से बातचीत में पीके ने कहा कि, जब तक लालू यादव रहेंगे उनका और उनके परिवार का बच्चा ही सीएम फेस रहेगा। कुछ दिन में तेजस्वी यादव कहने वाले हैं हम बिहार को सोने की लंका बना देंगे।

बगहा, चंपारण और सहरसा में सीएम मोहन यादव की रैली

बीजेपी नेता और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी आज 24 अक्तूबर शुक्रवार को बिहार पहुंच रहे हैं, जहां वे पश्चिम चंपारण, सहरसा, सिकटा और बगहा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार कर वोट मांगेंगे। सीएम मोहन का यह बिहार दौरा एक दिन का है। चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह देर शाम 8 बजे के करीब वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें- ‘ये BJP की घटिया सोच का नतीजा’, केतकी सिंह के पाग फेंकने पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- फोटोबाजी के लिए उड़ाई संस्कारों की धज्जियां