देव चौहान, भोजपुर(रायसेन)। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के भोजपुर में जुए के फड़ में दबिश के दौरान युवक की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।

डेम में कूद गया था

दरअसल सुल्तानपुर में जुए के फड़ पर दबिश के दौरान बारना डेम में डूबने से युवक की मौत के मामले में एसपी पंकज कुमार पांडेय ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को दीपावली से एक दिन पहले पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा मारा था। इस दौरान नारायण सिंह चौहान पुलिस से बचने के लिए डेम में कूद गया था। अगले दिन उनका शव बरामद हुआ था।

24 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुंड अर्पित कर चंदन से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए बाबा महाकालेश्वर के दर्शन

शव रखकर किया था प्रदर्शन

घटना के बाद परिजनों ने बाड़ी के हिंगलाज चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया था। मामले की जांच के बाद एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया। इनमें एसआई श्रद्धा उइके, सहायक उप निरीक्षक ब्रजमोहन साहू, सहायक उप निरीक्षक महेश ठाकुर, हेड कांस्टेबल राहुल चौरसे और हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह शामिल हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H