सुप्रिया पांडेय, रायपुर. ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला तय है. भाजपा से जॉय ढोलकिया, कांग्रेस से घासीराम माझी और बीजद से स्नेहांगिनी छुरिया मैदान में हैं. छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित 40 भाजपा नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इसी कड़ी में मंत्री गुरु खुशवंत साहेब आज नुआपाड़ा पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी जॉय ढोलकिया के समर्थन में प्रचार करेंगे. रवाना होने से पहले उन्होंने कहा भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, वहां बीजेपी की ही जीत होगी.

मंत्री ने दिल्ली में कांग्रेस की बैठक को बताया दिखावा, कहा- सब पहले से सेट 

दिल्ली में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की बैठक को गुरु खुशवंत साहेब ने दिखावा बताया. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन महज दिखावा. सब कुछ पहले से सेट है, कांग्रेस में परिवारवाद ही चलता है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मूर्ख बना रही है, वह कभी भी कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करती है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विकास के रास्ते पर आने के लिए कहा.

पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर मंत्री का बयान 

पीएम मोदी के दौरे को लेकर मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि 1 नवंबर को पीएम मोदी आ रहे हैं, छत्तीसगढ़ के लोग उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री आज राज्योत्सव स्थल का जायजा लेने भी जाएंगे. पीएम मोदी के राज्योत्सव में आने से काफी खुशी होगी.