Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। महागठबंधन ने बीते दिन लंबी चर्चाओं और विवादों के बाद आखिरकार अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार (CM Face) की घोषणा कर दी। गठबंधन के सभी दलों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है, जबकि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम उम्मीदवार बनाया गया है। महागठबंधन के एक अन्य सहयोगी दल से भी दूसरे डिप्टी सीएम का चयन किया जाएगा, जिस पर फिलहाल चर्चा जारी है।
राजद ने लॉन्च किया नया कैंपेन सॉन्ग
चुनावी प्रचार से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च किया है। इस गीत में तेजस्वी यादव को “बदलाव की आंधी” बताया गया है। गाने के बोल मतदाताओं से अपील करते हैं कि वे “बदलाव को एक मौका दें” और “नए बिहार के सपने को साकार करें।”
एनडीए और महागठबंधन में सीधा मुकाबला
महागठबंधन द्वारा सीएम फेस की घोषणा और तेजस्वी के प्रचार अभियान की शुरुआत के साथ ही बिहार का सियासी माहौल और तेज हो गया है। एनडीए और महागठबंधन के बीच अब सीधा मुकाबला तय माना जा रहा है। तेजस्वी यादव के पहले दिन की सभाओं पर सबकी नजरें टिकी हैं, क्योंकि इन्हीं से आने वाले चुनावी नैरेटिव की दिशा तय हो सकती है।
आज से तेजस्वी का चुनावी अभियान शुरू
सीएम फेस की घोषणा के बाद अब महागठबंधन ने चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है। आज यानी शुक्रवार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के मैदान में उतर रहे हैं। पहले दिन वे पांच विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे और जनता से सीधा संवाद साधेंगे। तेजस्वी यादव अपने संबोधनों में रोजगार, शिक्षा और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को केंद्र में रखकर सरकार पर निशाना साधेंगे। महागठबंधन को उम्मीद है कि तेजस्वी की लोकप्रियता और युवा छवि इस चुनाव में बड़ा फैक्टर साबित होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

