चंडीगढ़ में रिश्वत के मामले में फंसे पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के घर पर CBI ने दूसरी बार छापा मारा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से आई 11 सदस्यीय टीम दोपहर करीब साढ़े दो बजे सेक्टर-40 स्थित उनके घर पहुंची। टीम ने पूरे घर की वीडियोग्राफी की और हर मंज़िल की जांच की।
सूत्रों के अनुसार, CBI अधिकारी कैमरा, दस्तावेज़ और प्रिंटर लेकर आए थे। उन्होंने घर की हर चीज़ को ध्यान से देखा और रिकॉर्ड किया। यह कार्रवाई भुल्लर की संपत्ति के ऑडिट और बेनामी संपत्तियों की जांच के लिए की गई है। छापेमारी के दौरान भुल्लर की पत्नी और बेटे से पूछताछ की जा रही है, जबकि घर के नौकर ने बताया कि उनकी बेटी से भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। यह रेड पहली छापेमारी के सात दिन बाद की गई है। CBI अब भुल्लर की आय से अधिक संपत्ति और रिश्वत से जुड़ी नई जानकारी जुटा रही है। माना जा रहा है कि इस जांच के बाद बड़े खुलासे हो सकते हैं।
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को CBI की चंडीगढ़ टीम ने पंजाब पुलिस के डीआईजी भुल्लर को मोहाली से गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उन्होंने एक स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। CBI की आठ टीमों ने अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रूपनगर सहित सात जगहों पर छापेमारी की। एजेंसी ने भुल्लर के घर, दफ़्तर, फ़ार्महाउस और अन्य ठिकानों की तलाशी भी ली।

इसके बाद, पंजाब सरकार ने 18 अक्टूबर को गृह विभाग की सिफारिश पर डीआईजी भुल्लर को निलंबित कर दिया। सरकार ने कहा कि यह कार्रवाई राज्य में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ उनकी “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति को दर्शाती है।
- सड़क पर दौड़ी मौतः ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर सड़क हादसे का हुए शिकार, मौके पर ही उखड़ी सांसें, मचा कोहराम
- खबरों के बीच सुरों की गूंज : पत्रकार संघ के सम्मेलन में एसपी शलभ सिंह और एएसपी महेश्वर नाग की गायकी ने बांधा समां, देखें VIDEO
- Video : 400 किमी उड़ान भरकर छत्तीसगढ़ पहुंचा बीमार गिद्ध, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
- लुधियाना : अस्पताल से शव गायब होने के बाद अब अंग तस्करी का हुआ संदेह
- भिंड में गिरा ‘भ्रष्टाचार’ का निर्माणाधीन ओवरब्रिज: पिलरों के ऊपर रखा गाटर टूटा, मजदूर घायल

