Chhath Puja 2025: किसने की थी छठ पूजा की शुरुआत, जानिये...

भारत में छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित सबसे पूजनीय त्योहारों में से एक है.

इस साल छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू होगी. आइए जानते हैं क्या है छठ पूजा का इतिहास और सबसे पहले इस त्यौहार की शुरुआत किसने की थी.

कथा के मुताबिक छठ पूजा की उत्पत्ति को महाभारत काल से जोड़ा गया है.

एक मान्यता यह है कि द्रौपदी ने उस समय सूर्य पूजा की थी जब पांडवों ने अपना राज पाठ खो दिया था और साथ ही अपने कष्टों के समाधान के लिए प्रार्थना की थी.

एक और कथा के मुताबिक सूर्यपुत्र कर्ण जो सूर्य देव को प्रतिदिन अर्घ्य देते थे, उन्हें छठ पूजा की शुरुआत करने वाले के रूप में माना जाता है.

Chhath Puja History: कब से मनाई जा रही छठ पूजा? जानिये इतिहास