आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में दवा कारोबार में चल रही कमीशनखोरी और मिलावटी दवाओं के काला खेल का पर्दाफाश हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मेडिकल स्टोर संचालक ने खुद दवा में गड़बड़ी और डॉक्टरों की कमीशनखोरी का खुलासा किया है। वीडियो में मेडिकल संचालक ने साफ-साफ कहा – “हम खुद बेच रहे हैं नकली दवा, 50 की दवा 300 में, डॉक्टर कमीशन के लिए मजबूर करते हैं। ”यह बयान सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया। मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई। टीम ने रीवा के अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की और दुकान को सील कर दिया। दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

सख्त कार्रवाई की जाएगी

संजीव शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह जांच केवल एक दुकान तक सीमित नहीं रहेगी। अन्य मेडिकल स्टोर्स और संबंधित डॉक्टरों की भूमिका भी खंगाली जाएगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि जो भी दवा माफिया और कमीशनखोरी में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जनपद सदस्य बेटे के साथ गिरफ्तारः साइड देने के विवाद पर लाइसेंसी बंदूक की बट से ठेकेदार पर किया हमला

डॉक्टरों और अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई

रीवा शहर में इस घटना के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। लोग अब यह मांग कर रहे हैं कि जिम्मेदार डॉक्टरों और अधिकारियों के खिलाफ भी ठोस कदम उठाए जाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H