दिलशाद अहमद, सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। चंदौरा थाना क्षेत्र के जजावल गांव में दीपावली अमावस्या की रात अनंत सिंह नामक युवक की हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप किसी इंसान पर नहीं बल्कि भूत-प्रेत पर लगा है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार, घटना की रात में मृतक की पत्नी बसंती ने अपने देवर को अपने पति की मौत की जानकारी दी। जब देवर घर पहुंचा, तो मृतक की पत्नी ने बताया कि किसी भूत-प्रेत ने उसके पति की हत्या की है और इसे प्राकृतिक मौत बताकर अंतिम संस्कार करने की बात करने लगी।
हालांकि, मृतक के सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका हुई। मृतक के भाई अनदेव ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चार दिन बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या किसी इंसान ने की या पत्नी के दावे की तरह किसी अंधविश्वास के कारण मामला भटकाया गया। मृतक की हत्या की गुत्थी कब सुलझती है, यह अब देखने वाली बात होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

