![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जब टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही थी और टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम था जिसे लेकर हर कोई उत्सुक था, क्योंकि रोहित शर्मा वनडे और टी-20 क्रिकेट में तो लंबे समय से टीम के लिए पारी की शुरुआत कर ही रहे हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज पहली बार आजमाया गया था.
रोहित शर्मा जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं उसे देखकर हर किसी का यही कहना था कि अगर रोहित बतौर ओपनर अपने बल्ले से कमाल दिखाने में कामयाब हो गए तो फिर समझिए कि टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में भी वीरेंन्द्र सहवाग मिल जाएगा.
और रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपने पहले ही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया से ऐसा कमाल का खेल दिखाया कि अब चारो ओर उन्हीं के चर्चे हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया जिसमें दो मैच तो पारी से जीते.
रांची टेस्ट मैच में एक बार फिर से रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच बने, क्योंकि दोहरा शतक लगाया था वो भी तूफानी अंदाज में, और फिर पूरे सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी बने क्योंकि पूरे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया.
सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में शतक जमाया, पहली पारी में जहां 176 रन की पारी खेली थी और दूसरी पारी में 12 रन बनाए थे. और फिर रांची टेस्ट मैच की पहली पारी ही पारी में 212 रन ठोक दिए.
सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की, और कहा है कि चिंता और संकोच पर काबू पाकर इस तरह का प्रदर्शन करने का पूरा श्रेय खिलाड़ी को ही जाता है, जो सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली ही सीरीज में मैंन ऑफ द सीरीज रहे.
ये उनके लिए शानदार रहा, कोहली ने आगे कहा कि वो लंबे समय से वनडे के बेस्ट सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में किस तरह की सलामी बल्लेबाजी करेंगे उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा। इस बात की आशंका थी. लेकिन उन्होंने हर मौके पर तूफानी बल्लेबाजी कर सभी आशंकाओं को दूर कर दिया.